धोनी और कोहली पाकिस्तान में खेल सकते हैं टी20 मैच, जानें कब और कैसे

Updated: Sun, Jun 25 2017 11:55 IST
ICC confirms support for World XI team tour of Pakistan ()

25 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इस साल पाकिस्तान में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आईसीसी ने पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन टी20 सीरीज पाकिस्तान में आयोजित कराने को लेकर अपना समर्थन दिया है। आईसीसी पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज कराने की योजना बना रहा है औऱ इन मैचों की  इंटरनेशनल मैचों का दर्जा मिलेगा।

पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ये फैसला लिया है। 

खबरों के अनुसार वर्ल्ड इलेवन औऱ पाकिस्तान के बीच होने वाले ये तीन टी20 मैच 21, 23 औऱ 24 सितंबर को खेले जा सकते हैं।  IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

अगर पाकिस्तान में ये मैच होते हैं तो वर्ल्ड के 11 बेहतरीन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा। टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को इस टीम में शामिल किया जा सकता है। 

हालांकि भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान में खेलना काफी कठिन भी होगा क्योंकि इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

गौरतलब है कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंका क्रिकेट टीम पर लाहौर में आतंकवादी हमला हुआ था। जिसके बाद वहां अगले 6 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया था। साल 2015 में जिम्ब्बावे की टीम ने पाकिस्तान में लिमिटेड ओवर सीरीज खेली लेकिन किसी और देश ने ऐसा करने की रूचि नहीं दिखाई। पाकिस्तान के सारे मुकाबले यूएई में खेले गए। हाल ही में बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान दौरे के लिए हामी भरी थी लेकिन बाद में उन्होंने ये प्लान रद्द कर दिया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें