क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का आज होगा भव्य आगाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 फरवरी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । 23 साल बाद आज फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप का डंका बजने वाला है। 14 फरवरी से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन आज मलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और क्राइस्टचर्च के क्रिकेट ग्राउंड में होगा।


जरूर पढ़ें ⇒ मिसबाह के कमाल से जीता पाकिस्तान


इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 14 टीम और कई हजार क्रिकेट फैंस भव्य और रंगारंग कार्यक्रम के गवाह बनेंगे। मेलबर्न में होने वाले कार्यक्रम में संगीत और आतिशबाजी के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेल संस्कृति के प्रतीक (कंगारू के साथ बॉक्सिंग) भी इसका हिस्सा होगा। इसके अलावा क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियां भी ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगी। 

उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। जिसका दुनिया भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें