टी-20 वर्ल्ड कप के रद्द होने की खबरों में ICC ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली, 17 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 वर्ल्ड कप-2020 के संभावित स्थगन की अफवाहों को गलत बता रही है, लेकिन साथ ही उसका कहना है कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रही है।
स्काई स्पोर्ट ने आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, "हम आईसीसी टूर्नामेंट्स की उसी तरह से प्लानिंग कर रहे हैं जिस तरह से वे होने हैं, लेकिन हालिया दौर में जल्दी से बदलते माहौल को देखकर हम आकस्मिक रणनीति पर भी ध्यान दे रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "इसमें स्थितियों के हिसाब से हमारे पास मौजूदा सभी विकल्पों पर विचार करना शामिल है।"
टी-20 वर्ल्ड कप इस साल आस्ट्रेलिया में 15 अक्टूबर से 15 सितंबर के बीच होना है। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों पर पाबंदिया एक और साल के लिए जारी रह सकती हैं।
आईसीसी प्रवक्ता ने कहा, "हम विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं जिसमें आस्ट्रेलियाई सरकार भी शामिल है। इसके बाद हम सही समय पर फैसला लेंगे।"