नागपुर पिच को लेकर आईसीसी ने चेतावनी जारी की
दुबई, 21 दिसम्बर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को नागपुर के जामथा में स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान को आधिकारिक चेतावनी दी। आईसीसी की यह चेतावनी पिच मानिटरिंग प्रॉसेस के तहत जारी की गई है। जामथा में भारत तथा साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच 25 से 27 नवम्बर तक टेस्ट मैच आयोजित किया गया था लेकिन इस पिच को दोयम करार दिया गया था।
आईसीसी ने कहा है कि इस पिच की गुणवत्ता को लेकर कोई चिंता नहीं जाहिर की गई है। आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा पिच खराब करार दिए जाने के बाद आईसीसी ने कहा कि इस चि पर गेंद और बल्ले के बीच बराबर प्रतिस्पर्धा नहीं हो पाया। भारत ने नागपुर टेस्ट 124 रनों से जीता था। उस मैच में भारत ने 215 और 173 रन बनाए थे जबकि साउथ अफ्रीका पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 185 रन बना सका था। यह मैच तीन दिन ही चल सका था।
एजेंसी (आईसीसी)