सूर्यकुमार यादव फिर बने टी20 फॉर्मेट के किंग, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Updated: Wed, Jan 24 2024 14:23 IST
Suryakumar Yadav

आईसीसी (ICC) यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साल 2023 का 'टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। इसी के साथ अब सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार ये अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईसीसी ने आज तक किसी भी खिलाड़ी को लगातार दो बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर नहीं चुना था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने ये कारनामा करके दिखाया है।

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन, युगांडा के अल्पेश रमजानी और जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पछाड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि साल 2023 में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

 

साल 2023 में ठोके 2 शतक

इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने साल 2023 में खूब रन बनाए और इसी बीच 2 शतक और 5 अर्धशतक भी ठोके। ये भी जान लीजिए कि साल 2023 में SKY ने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसके दौरान उनके बैट से 155.95 की स्ट्राइक रेट और लगभग 48 की औसत से 733 रन निकले। इससे पहले साल 2022 में उन्होंने 31 टी20 मैच खेलकर 187 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन ठोके थे।

टी20 वर्ल्ड कप में अहम होंगे सूर्यकुमार यादव

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में सूर्यकुमार यादव का रोल भारतीय टीम के लिए काफी मायने रखेगा। सूर्या टी20 फॉर्मेट में तूफानी अंदाज में रन बनाते हैं, वो अब तक 60 टी20 इंटरनेशनल खेलकर लगभग 171 की स्ट्राइक रेट से 2141 रन बना चुके हैं। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 4 शतक जड़े हैं जो कि उनकी योगयता को प्रदर्शित करते हैं। ऐसे में सभी की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप में उन पर जरूर रहेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें