रीजा हेंड्रिक्स ने PAK के खिलाफ 117 रन की तूफानी पारी से मचाया धमाल, सूर्यकुमार यादव के T20I रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Sat, Dec 14 2024 07:05 IST
Image Source: AFP

South Africa vs Pakistan 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20  इंटरनेशनल में तूफानी शतक से धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए 63 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रन की विजयी पारी खेली। हेंड्रिक्स के टी-20 इंटरनेशऩल करियर का यह पहला शतक है। 

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस

टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हेंड्रिक्स ने अपने नाम कर लिया है। यह उनका 18वां पचास प्लस (1 शतक औऱ 17 अर्धशतक) है। इस लिस्ट में उन्होंने क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 17 पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं। 

सूर्यकुमार यादव की बराबरी की

टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में हेंड्रिक्स संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव औऱ रिचर्ड लेवी की बराबरी की। सूर्यकुमार ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ और लेवी ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 117-117 रन की पारी खेली थी। 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सईम अयूब की 98 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। हेंड्रिक्स के अलावा रासी वैन डर डुसेन ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें