आईसीसी प्रेजिडेंट का बयान, गलत अंपायरिंग की बदौलत जीता भारत

Updated: Fri, Mar 20 2015 06:38 IST

 मेलबर्न/20 मार्च (CRICKETNMORE) । भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश पर 109 रन की शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। लेकिन बांग्लादेश में इस जीत को गलत ठहराया जा रहा है और मैच के अंपायरों के फैसलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आईसीसी के प्रेजिडेंट मुस्तफा कमान ने भी इस जीत को लेकर सवाल उठाए हैं और आशंका जताई है कि क्वार्टर फाइनल में गलत अपायरिंग द्वारा भारत को फायदा पहुंचाया गया है। 

उन्होने कहा कि क्वार्टर फाइनल मैच में अंपायरों ने बांग्लादेश के खिलाफ फैसले सुनाए गए। मुस्तफा ने कहा कि अंपायरों ने भारत के पक्ष में 12 फैसले सुनाए और हो सकता है शायद उन्होंने यह भारत को जितानें के प्रयास में किया। हम आपको बता दें कि मुस्तफा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रूबेल हुसैन की गेंद पर कैच आउट हो गए थे लेकिन अपंयार अलीम डार और इयान गुड ने उसे नो बॉल दे दिया था।  उस समय रोहित 90 रन पर खेल रहे थे औऱ जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने शानदार शतक लगाकर 137 रन की पारी खेली। इसके अलावा बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान धवन ने बाउंड्री लाइन महमदुल्लाह का जो कैच पकड़ा था उसे लेकर भी विवाद रहा । 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें