अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद पर लगा 1 साल का बैन, लेकिन एक महीने बाद हो जाएगी वापसी
7 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक साल का बैन लगा दिया है। आईसीसी ने डोपिंग का दोषी पाए जाने के चलते शहजाद के खिलाफ ये कार्रवाई की है।
शहजाद ने अपना वजन घटाने के लिए प्रतिबंधितत दवाई का इस्तेमाल किया था। उन्होंने आईसीसी के सामनें कबूला है कि उन्होंने वजन कम करने के लिए हाईड्रॉक्सीकट नाम का सप्लीमेंट लिया था।
ICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आईसीसी द्वारा दुबई में 17 जनवरी 2017 को शहजाद का डोप टेस्ट हुआ था। जिसकी रिर्पोट्स में सामनें उन्होंने क्लेनब्यूटरोल खाया है। क्लेनब्यूटरोल वाडा द्वारा प्रतिबंधित दवाओँ की लिस्ट में शामिल हैं।
हालांकि शहजाद को मैदान पर वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि उन पर ये बैन 17 जनवरी 2017 से ही लागू होगा। जिसका मतलब है कि 17 जनवरी 2018 को वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर लेंगे।
ICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आपको बता दें शहजाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
शहजाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।
शहजाद ने 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1779 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक औऱ 12 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 58 वनडे मैचों में 33.94 की औसत से 1901 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।