विराट कोहली को लेकर आई बुरी खबर, आईसीसी T20  रैकिंग में गिरकर इस नंबर पर पहुंचे

Updated: Mon, Dec 10 2018 12:47 IST
Virat Kohli drops to 6th in ICC T20I rankings ()

25 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को रैकिंग में नुकसान हुआ है। कोहली 3 स्थान के नुकसान के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। बता दें कि कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में सिर्फ 27 रन बनाए थे। जबकि चोटिल होने के कारण वह तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे। 

इसके अलावा, टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने पहला स्थान हासिल किया है। मुनरो ने तीन स्थान ऊपर उठ कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में 233 रन बनाकर और तीन विकेट लेकर टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। 

 

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर 14 स्थानों की छलांग अपने करियर की सर्वोच्च 28वीं रैंकिंग हासिल की है। 

इस रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने छह स्थानों की छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में मैक्सवेल पहले स्थान पर हैं। इसमें बांग्लादेश के शाकिब अल-हसन दूसरे, अफगानिस्तान मोहम्मद नाबी तीसरे स्थान पर हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें