डू प्लेसिस की अपील पर 19 दिसंबर को आईसीसी लेगा बड़ा फैसला
दुबई, 6 दिसम्बर | गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ दू प्लेसिस की फैसले के खिलाफ की गई अपील की सुनवाई 19 दिसंबर को होगी। इस अपील की सुनवाई के लिए माइकल बेलोफ को मुख्य कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
युवराज ने धोनी को दिया था शादी का निमंत्रण लेकिन इस कारण धोनी ने किया साफ आने से मना..
बेलोफ आईसीसी की आचार संहिता समिति के अध्यक्ष हैं। 22 नवंबर को आईसीसी के मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टेस्ट मैच में प्लेसिस को गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया था और जुर्माने के तौर पर उनकी पूरी मैच फीस काट ली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले धोनी के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकते हैं वनडे सीरीज से..
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने टीवी फुटेज के आधार पर प्लेसिस को दोषी पाया था। इस फैसले के तीन दिन बाद प्लेसिस ने अपील की थी जिसमें उन्हें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का समर्थन भी हासिल था। आईसीसी ने प्लेसिस को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.9 के तहत उन्हें दोषी माना था और इसके लिए उन पर मैच फीस की पूरी रकम का जुमार्ना लगाया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर