South Africa Women vs Sri Lanka Women: महिला टी20 वर्ल्डकप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका वुमेन को अपने ही घर पर श्रीलंका वुमेन के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे।

Advertisement

श्रीलंकाई कप्तान Chamari Athapaththu ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली। वहीं Vishmi Gunaratne ने भी महत्वपूर्ण 35 रन बनाए। रनचेज के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही असहज दिखी और 72 रनों पर ही उसने अपने 5 विकेट गंवा दिए। 20 ओवर में अफ्रीकी टीम 126 रन ही बना सकी और इस महत्वपूर्ण मुकाबले को 3 रनों से हार गई।

Advertisement

Chamari Athapaththu को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गिया। Chamari Athapaththu ने महज 50 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 136 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 68 रनों की पारी खेली थी। श्रीलंका के लिए Inoka Ranaweera ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा Oshadi Ranasinghe और Sugandika Kumari ने भी 2-2 विकेट झटककर श्रीलंका टीम को मिली इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

Sri Lanka Women (Playing XI): चमारी अट्टापट्टू (c), हर्षिता मदावी, विशमी गुणारत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (w), कविशा दिलहारी, अमा कंचना, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया।

South Africa Women (Playing XI): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), मारिज़ैन कप्प, शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

लेखक के बारे में

Prabhat Sharma
Prabhat Sharma - A cricket Analyst and Cricket fan. Worked with Jansatta (The Indian Express Group), Times Now Hindi Digital Team, Zee Media in the past. One can reach him at +91 - 8765180685 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार