ICC Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान ने 13 साल का जीत का सूखा किया खत्म, भारत को भी हुआ बड़ा फायदा

Updated: Mon, Mar 21 2022 16:23 IST
Image Source: Twitter

ICC Women's World Cup 2022: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है। लगातार चार मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने जीत के साथ अपना खाता खोला है। 2009 से लगातार 18 हार के बाद पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहली जीत मिली है। पाकिस्तान महिला टीम द्वारा किए गए खराब प्रदर्शन के कारण वह पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वेस्टइंडीज को हराकर भारत के लिए राह आसान कर दी है। अब टीम इंडिया अपने बचे हुए दो में से एक मैच जीतने पर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

बारिश के कारण यह मैच 20 ओवर का किया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने सात विकेट खोकर 89 रन बनाए थे। वहीं, पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निदा डार की अगुवाई में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर के अंदर चार विकेट झटके। उन्होंने 2.50 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 10 रन दिए। उनके अलावा फातिमा, संधू और सोहेल को एक-एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 89 रन बना पाई। डॉटिन ने सबसे ज्यादा 27 और टेलर ने 18 रन बनाए। वहीं फ्लेचर ने 12 रन की पारी खेली।

संक्षिप्त स्कोर : वेस्ट इंडीज : 89/7 (डॉटिन 27, निदा डार 4/10)।

पाकिस्तान : (मुनीबा अली 37, ओमैमा सोहेलो 22, शकीरा सेल्मन 1/15)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें