India Women vs England Women Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार, 19 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 PM बजे से शुरू होगा।

Advertisement

गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2025 में ही चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 319 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 13 रनों से जीत हासिल की। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वर्ल्ड कप के मंच पर भी भारतीय टीम इंग्लैंड को धूल चटा पाती है या नहीं।

Advertisement

IN-W vs EN-W ICC Women's World Cup 2025: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 19 अक्टूबर 2025
समय - 03:00 PM IST
वेन्यू - होलकर स्टेडियम, इंदौर

Holkar Stadium Stadium, Indore Pitch Report

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 09 ODI मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 06 रन डिफेंड और 03 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते। जान लें कि यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 319 रन रहा है। जान लें कि यहां आखिरी मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान ही खेला गया था जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40.5 ओवर में 232 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से जीता।

Advertisement

IN-W vs EN-W ODI Head To Head Record

कुल - 79
भारत - 36
इंग्लैंड - 41
बेनतीजा - 02

IN-W vs EN-W ICC Women's World Cup 2025: Where to Watch?

Advertisement

आईसीसी वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी ये मुकाबले इन्जॉय कर सकते हो।

IN-W vs EN-W ICC Women's World Cup 2025: Player to Watch Out For

भारत की टीम से प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, और दीप्ति शर्मा स्टार प्लेयर हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। बात करें अगर इंग्लिश टीम की तो नेट साइवर-ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।

Advertisement

India Women vs England Women Probable Playing XI

India Women Probable Playing XI: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

England Women Probable Playing XI: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।

Advertisement

India Women vs England Women Today's Match Prediction

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी।

IN-W vs EN-W Match Prediction, IN-W vs EN-W Pitch Report, IN-W vs EN-W Predicted XIs, ICC Women's World Cup 2025, Today's Match IN-W vs EN-W IN-W vs EN-W Prediction, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, India Women vs England Women

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार