वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर विजयी टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये तो हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

Updated: Tue, May 28 2019 13:15 IST
Twitter

28 मई। वर्ल्ड कप का 12वां एडिशन 30 मई से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीकी टीम के साथ होने वाला है। वहीं वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीकी टीम से होगा।

आपको बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम मालामाल हो जाएगी इतना ही नहीं फाइनल मैच हारने पर भी रनरअप टीम को काफी सारे पैसे मिलने वाले हैं। आगे जानिए पूरी डिटेल्स►

 

वर्ल्ड कप 2019 का खिताब जीतने वाली विजेता टीम को 40 लाख डॉलर यानि 28.06 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं तो वहीं फाइनल मैच हारने वाली रनरअप टीम को को 20 लाख डॉलर (14.03 करोड़) रूपये मिलेंगे।

इसके साथ - साथ सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 8,00,000 डॉलर (5.61 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे । लीग मैचों के दौरान मैच जीतने वाली हर एक टीम को 40,000 डॉलर (28.06 लाख रुपये) तो वहीं लीग राउंड से आगे जाने वाली टीम को एक लाख डॉलर (70.17 लाख रुपये) की इनामी राशि के तौर पर दिया जाएगा।

वर्ल्ड कप 2019 की शुरूआत 30 मई से होगी और 14 जुलाई को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 में कुल 10 टीमें भाग ले रही है और साथ ही कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें