ICC वर्ल्ड XI बनाम वेस्टइंडीज टी- 20: वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
icc Twitter

31 मई। लॉर्ड्स में खेले जा रहे ICC वर्ल्ड XI बनाम वेस्टइंडीज टी- 20 मैच में वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

इस चैरिटी मैच का लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड इकट्ठा करना है, जो इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे।  

टीम वेस्टइंडीज

क्रिकेट गेल, ईविन लुईस, ए फ्लेचर, एम सैमुअल्स, डी रामदीन, ए रसेल, सी ब्रैथवाइट, के पॉल, ए नर्स, एस बद्री, के विलियम्स

वर्ल्ड इलेवन

ल्यूक रोन्ची, सैम बिलिंग्स. दिनेश कार्तिक, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), थिसारा परेरा, राशिद खान, मिशेल मैकक्लेनाघन, संदीप लमिचहेन, टायल मिल्स

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें