ICC ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा की, भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ी शामिल, पैट कमिंस कप्तान

Updated: Tue, Jan 23 2024 16:19 IST
Image Source: Google

ICC's Test Team of the Year 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की विजेता टीम रही ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के 2-2, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं। 

 

ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने को रखा गया है। ख्वाजा इकलौते खिलाड़ी थे, जिन्होंने पिछले साल 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए। ख्वाजा ने 2023 में 13 मैच में 52.60 की औसत से 1210 रन बनाए। वहीं करुणारत्ने के बल्ले से 6 मैच में 60.8 की औसत से 608 रन आए। 

मिडल ऑर्डर में केन विलियमसन,जो रूट और ट्रेविस हेड हैं। 2023 में ज्यादातर समय चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहे विलियमसन ने 7 मैच में 695 रन, रूट ने 8 मैच में 797 रन और हेड ने 12 मैच में 919 रन जोड़े। 

ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को जगह मिली है। जडेजा ने पिछले साल सात टेस्ट में 33 विकेट लेने के साथ उनके बल्ले से 281 रन भी आए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी हैं, जिन्होंने 2023 में 12 मैच में विकेट के पीछे 54 शिकार किए, जिसमें 44 कैच औऱ 10 स्टंपिंग शामिल हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में 461 रन भी बनाए। 

तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम के कप्तान हैं, उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी। कमिंस ने 2023 में 11 मैच में 42 विकेट लिए। कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क औऱ स्टुअर्ट ब्रॉ़ड दो अन्य तेज गेंदबाज हैं। स्टार्क ने पिछले साल 9 मैच में 38 विकेट, वहीं संन्यास ले चुके ब्रॉड ने 8 मैच में 38 विकेट अपने खाते में डाले।

टीम में इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 7 मैच में 41 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में भी 150 रन का योगदान दिया। 

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 

Also Read: Live Score

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करूणारत्ने,केन विलियमसन, जो रूट,ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, पैट कमिंस (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क,स्टुअर्ट ब्रॉड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें