साउथ अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर हिटमैन रोहित शर्मा की फिटनेस की आलोचना की, कहा- आप टीवी पर....

Updated: Mon, Dec 23 2024 21:03 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज खराब प्रदर्शन किया है। इस वजह से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। वहीं उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे है। हाल ही में, साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डैरील क्यूलिनन ने उनकी फिटनेस की आलोचना की थी। अब हर्शल गिब्स भी इस लिस्ट में शामिल हो गए है। 

गिब्स ने कहा कि, "मुझे किसी का नाम बताने की जरूरत नहीं है। आप टीवी पर सब कुछ देख सकते हैं। वे लोग जो अयोग्य हैं और थोड़ा अतिरिक्त वजन लेकर चलते हैं, पूरी दुनिया उन्हें देख सकती है। मुझे लगता है कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। मैं केवल एक बल्लेबाज था, रोहित गेंदबाजी नहीं करते। मेरे हिसाब से यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह कितना योगदान देना चाहता है, न कि सिर्फ अपनी खास तकनीक में। अगर आप गेंदबाज या बल्लेबाज हैं, तो आपका कर्तव्य है कि आप फिट रहें और मैदान में योगदान देने की कोशिश करें।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 37 वर्षीय रोहित ने अब तक खेली तीन पारियों में केवल 19 रन ही बनाये हैं। अभीबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच कौन जीतेगा यह देखना दिलचस्प रहेगा। दोनों ही टीमें ये टेस्ट मैच  जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें