भारतीय यदि बाउंसर डालते हैं, तो यह उन्हें उल्टा भारी पड़ेगा-स्मिथ

Updated: Wed, Mar 25 2015 12:47 IST

नई दिल्ली, 25 मार्च (Cricketnmore.) ।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर भारत के तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया की कमजोरी समझकर बाउंसर डालते हैं, तो यह उल्टा भारी पड़ेगा। स्टीवन स्मिथ ने यह बात आईसीसी वर्ल्ड कप-2015 के गुरुवार को होने वाले दूसरे हाई वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कही।

जरूर पढ़े⇒भारत अपने शानदार प्रदर्शन से आगे है ऑस्ट्रेलिया से: जीतेगा भारत
 

पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वहाब रियाज की उम्दा गेंदबाजी को देखते हुए पाकिस्तान की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक सहित कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने कहा कि रियाज ने शॉर्ट और तेज रफ्तार गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमजोरी उजागर कर दी। चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर मौजूदा चैम्पियन भारत का सेमीफाइनल मैच में सामना करेगी।

समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की खबर के मुताबिक स्मिथ ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता। एक-दो खिलाड़ी शॉर्ट गेंदों पर आउट हुए, जो मात्र इस खेल का हिस्सा है. आप किसी न किसी तरह तो आउट होते ही हैं। स्मिथ ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय गेंदबाज थोड़ी ज्यादा शॉर्ट गेंदें डालेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं तो तेज आउटफील्ड वाले इस मैदान पर हमारे लिए ही यह अच्छा साबित होगा। इससे खेल हमारे हाथ में आ जाएगा।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें