खुशखबरी, अगर ऐसा हुआ तो युवराज सिंह की फिर से होगी भारतीय टीम में वापसी

Updated: Mon, Aug 14 2017 12:10 IST

14 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज और एक मात्र टी- 20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयन के बाद सबसे बड़ा झटका फैन्स को युवराज सिंह को लेकर मिला। युवराज सिंह को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 20 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह का 15 सदस्यी टीम में ना होना क्रिकेट फैन्स के लिए चौंकाने वाला रहा।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया जिन्होंने भारत ए के लिए साउथ अफ्रीका में खेलते हुए कमाल का परफॉर्मेंस किया है। इसके अलावा अश्विन और रवींद्र जडेजा को इस सीरीज से आऱाम दिया गया। इतना ही नहीं भविष्य में बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उमेश यादव और मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में जगह देकर बीसीसीआई ने जता दिया है कि यह सीरीज खासकर युवा खिलाड़ियों को टेस्ट करने की तरह है। शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है जो इस छोटे फॉर्मेट वाले सीरीज में भुवी और जसप्रीत बुमराह के साथ तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम के साथ जुड़ेगें।

रहाणे के लिए बीसीसीआई ने झटका देते हुए उनको उपकप्तान पद से हटाते हुए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया। वेस्टइंडीज सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनानें वाले दिनेश कार्तिक को आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

बीसीसीआई ने युवराज सिंह के अलावा एक बड़ा फैसला ये लिया है कि ऋषभ पंत जैसे भविष्य के सितारे को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं दी है जो हैरानी भरा फैसला है।
इस वजह से युवराज सिंह नहीं चुने गए वनडे सीरीज में जाने खुलासा►

 

गौरतलब है कि युवराज सिंह का फिटनेस इन दिनों कोई खास नहीं रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युवी ने एक मैच के अलावा जहां बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं किया तो वहीं उनकी फील्डिंग भी कोई खास नहीं रही थी लेकिन इसके बावजूद युवराज सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए थे। लेकिन वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल होने के कारण युवी वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।  क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

ऐसे में चयनकर्ताओं ने 35 साल के युवी के बदले मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी पर अपना विश्वास जताया। आपको बता दें कि पिछले 11 वनडे मैच में युवराज सिंह ने 41.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 372 रन बनाए हैं। युवराज सिंह की बल्लेबाजी फॉर्म से ज्यादा उनकी फिटनेस काफी औसत दर्जे की थी जिसके कारण बीसीसीआई ने युवराज सिंह को टीम से बाहर करने का फैसला लिया है। आगे जानें युवराज सिंह की वापसी होगी यदि ऐसा हुआ तो..►

 

चयनकर्ता अब 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारी में लगे हैं ऐसे में युवराज सिंह को वनडे टीम में वापस आना है तो अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना होगा। क्योंकि मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। 

आपको बता दें कि मनीष पांडे ने हाल ही में समाप्त हुए साउथ अफ्रीकी ए और अफगानिस्तान ए के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और 3 अर्धशतक जमाए।  मनीष पांडे ना सिर्फ अपनी फील्डिंग से कमाल करने में समर्थ हैं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी छाप छोड़ने में काफी सफल रहते हैं।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

ऐसे में अब युवराज सिंह के लिए फिर से टीम में वापस आना है औऱ वर्ल्ड कप 2019 खेलना है तो यकिनन अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी में काफी सुधार करनी होगी। 

Vishal Bhagat

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें