आईपीएल इतिहास के खौफनाक गेंदबाज जिन्होंने किसी एक टीम को बनाया है अपना पसंदीदा शिकार..
1 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 5 अप्रैल से होने वाली है ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए टी- 20 क्रिकेट का रोमांच फिर से देखने को मिलेगा। आईपीएल के 10वें संस्करण में क्रिकेट फैन्स उन गेंदबाजों पर कड़ी नजर रखेगें जिन्होंने पहले भी आईपीएल में धमाल मचा रखा है।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
आपको बता दे कि टी- 20 क्रिकेट में गेंदबाजों के परफॉर्मेंस पर टीम के खिताब जीने की दावेदारी बढ़ जाती है। आईए जानते हैं ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में खेलने वाली किसी एक खास टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया है।सुनील नारायण बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (22 विकेट 11 मैचों में)►
सुनील नारायण बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (22 विकेट 11 मैचों में)
आईपीएल में सुनील नारायण ने अबतक 66 मैचों में कुल 85 विकेट चटकाए हैं। एक पारी में 6 दफा 4 विकेट और एक दफा 5 विकेट लेने में सफलता पाई है। लेकिन खासकर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 11 मैचों में 22 विकेट चटकाकर आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सुनील नारायण का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस हैं।
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए नारायण ने 2 बार 3 विकेट या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में चटकाने में सफलता प्राप्त की है तो एक बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए हैं। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुनील नारायण का इकोनॉमी 6.50 का रहा है। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुनील नारायण ने साल 2013 के आईपीएल में हैट्रिक विकेट चटकाने का भी कारनामा कर दिखाया है। पंजाब के खिलाफ 11 पारियों में केवल एक बार नारायण ने 30 रन से ज्यादा रन लुटाए हैं। इस लिहाज से आईपीएल 2017 में सुनील नारायण से केकेआर को काफी उम्मीद है।
लसिथ मलिंगा बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (11 मैचों में 22 विकेट)
सुनील नारायण की ही तरह टी- 20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में खुद को स्थापित कर चुके श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस किया है। लसिथ मलिंग ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 11 मैचों में 22 विकेट 7.11 की इकोनॉमी के साथ झटके हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज लसिथ ने अबतक 98 मैचों में 143 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
आपको बता दें कि मलिंगा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अबतक खेले 11 मैचों में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि वो बिना विकेट लिए रहे हैं। हर मैच में मलिंगा ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विकेट लेने में सफलता पाई है। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2017 में लसिथ मलिंगा एक बार फिर उपयोगी गेंदबाज के तौर पर खेलेगें।
लसिथ मलिंगा बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (11 मैचों में 19 विकेट)
किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा लसिथ मलिंगा ने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाफ भी अपना बेस्ट देने में सफल रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ भी मलिंगा ने हर मैच में विकेट लेने में सफलता पाई है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के द्वारा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी मलिंगा के ही नाम है। साल 2011 में दिल्ली के खिलाफ मैच में केवल 11 रन देकर 5 विकेट लसिथ मलिंगा ने चटकाया था जो आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ मलिंगा के द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है।
ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस (13 मैचों में 26 विकेट)
ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबतक 26 विकेट चटकाए हैं जो आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के द्वारा किसी एक टीम के खिलाफ लिया गया सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि मुंबई के खिलाफ खेले 5 नॉकआउट मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने कमाल की गेंदबाजी की है और कुल 14 विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ ड्वेन ब्रावो का इकोनॉमी 7.61 का रहा है जो छोटे फॉर्मट में बेहतरीन कहा जाता है। ड्वेन ब्रावो वर्तमान में गुजरात लायंस टीम के सदस्य हैं। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
उम्मीद की जा रही है कि अपनी किफायती गेंदबाजी से आईपीएल 10 में एक बार फिर ड्वेन ब्रावो प्रभावशाली गेंदबाजी करेगें। वैसे आईपीएल में अबतक खेले 106 मैचों में ड्वेन ब्रावो ने कुल 122 विकेट चटकाए हैं और टॉप 3 गेंदबाजों में शुमार भी हैं।
संदीप शर्मा बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (7 मैचों में 12 विकेट)
राइट आर्म मीडियम पेसर संदीप शर्मा ने दिग्गजों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के खिलाफ केवल 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले संदीप शर्मा ने आईपीएल में साल 2013 मे डेब्यू किया था।
संदीप शर्मा ने क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज को 3 दफा आउट किया है। संदीप शर्मा ने 2 बार मैन ऑफ द खिताब जीतने में सफलता पाई है। इस बार भी संदीप शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं। संदीप शर्मा अबतक 43 मैचों में 54 विकेट आईपीएल में चटका चुके हैं।
आर अश्विन बनाम केकेआर (14 मैचों में 18 विकेट)
दुर्भाग्य से साल 2017 के आईपीएल को मिस करने वाले अश्विन ने आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किसी भी गेंदबाज के द्वारा किया गया यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है।
वैसे आईपीएल में अश्विन ने अबतक 111 मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के 10वें संस्करण ने बाहर होने से पुणे सुपरजाएंट टीम को बड़ा झटका लगा है।
उमेश यादव बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (12 मैचों में 15 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में उमेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में केकेआर को इस आईपीएल में उमेश यादव से काफी उम्मीद है। उमेश यादव का शानदार परफॉर्मेंस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार रहा है।
शुरूआत में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले उमेश यादव ने हमेशा से पंजाब के खिलाफ प्रभावी गेंदबाज की है। उमेश यादव ने पंजाब के खिलाफ 4 दफा 3 या उससे ज्यादा विकेट झटकने का कारनामा किया है। हालांकि भारत के होम सीजन में ज्यादा मैच खेलने के कारण उमेश यादव आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर रहेगें।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
आईपीएल के इतिहास में अबतक उमेश यादव ने 80 मैचों में कुल 74 विकेट चटकाए हैं। इस आईपीएल में केकेआर के लिए उमेश यादव सुनिल नारायण के साथ अहम हथियार के रूप में खेलेगें।