अगर ऐसा हुआ तो नहीं होगा आईपीएल 2017

Updated: Mon, Oct 03 2016 18:04 IST

कोलकाता, 3 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि अगर न्यायमूर्ति लोढ़ा की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू सत्र के बीच 15 दिनों के अंतराल के सुझाव को माना जाए, तो बोर्ड को चैम्पियंस ट्रॉफी (सीटी) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में से किसी एक को चुनना होगा।

भारत बना टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन, भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराया

न्यूजीलैंड के साथ सोमवार को जारी भारत के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान ठाकुर ने यह बात कही। ठाकुर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी को खेल पाने में सक्षम रहेगा कि नहीं। अगर आप लोढा रिपोर्ट के साथ जाते हैं, तो आपको आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी में से किसी एक को चुनना होगा।" 

रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो धोनी और गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि बीसीसीआई को इस संदर्भ में चर्चा करनी होगी। ठाकुर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और घरेलू सत्र के बीच 15 दिनों का अंतराल रखना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आर.एम. लोढा समिति की इस सिफारिशों को लागू किया गया, तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। 

क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

अनुराग ने कहा, "अगर आप आईपीएल की समयसूची पर नजर डालें, तो समझ पाएंगे कि ऐसे परि²श्य में इस खेल का आयोजन संभव नहीं। क्या आप सैकड़ों करोड़ों रुपये का नुकसान करना चाहते हैं।" ठाकुर ने कहा कि आईपीएल से आस्ट्रेलिया श्रृंखला (फरवरी, मार्च- 2017) है और इसके बाद जून 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इस कारण अगर लोढा समिति की सिफारिश पर गौर करना है, तो बीसीसीआई को आईपीएल और चैम्पियंस ट्रॉफी में से किसी के आयोजन के चुनाव के लिए चर्चा करनी होगी।

एमएस धोनी की फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई, सलमान की सुल्तान खतरे में

लोढा समिति के सुझाव से कार्यक्रम में हर साल आने वाली परेशानियों की संभवना पर ठाकुर ने कहा, "इससे प्रतिवर्ष काफी समस्याएं होने वाली हैं। हम भारत में एक समय पर ही खेल सकते हैं।" भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों में उत्पन्न तनाव पर बीसीसीआई ने पिछले शुक्रवार को फैसला लिया था कि वह अलग-अलग टूर्नामेंटों में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को नजरअंदाज करेंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने आईसीसी को भविष्य में दोनों देशों की टीमों को एक ही समूह में न शामिल करने के लिए भी कहा। 

84 साल के बाद टीम इंडिया  ने रचा इतिहास

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें