ICC ने लगाई साउथ अफ्रीकी टीम की क्लास, इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा
केपटाउन, 14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें एवं आखिरी एकदिवसीय मैच में डेविड वार्नर के साथ हुए विवाद के कारण मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
IND vs NZ: इन 4 रिकॉर्ड्स के चलते वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की
इंटरनेशनल किक्रेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को इस बात पुष्टि की है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी के बयान के मुताबिक, ताहिर ने अंपायरों द्वारा लगातार शांत रहने का अनुरोध करने की बात को न मानते हुए उनका अनादर किया। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का दोषी पाया गया है, जिसमें खेल भावना को नुकसान पहुंचाना शामिल है। उनके खाते में दो नकारात्मक अंक भी जुड़ गए हैं।
BREAKING NEWS: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
अगर ताहिर के हिस्से में अगले दो साल के अंदर चार या उससे ज्यादा नकारात्मक अंक जुड़ जाते हैं तो उन पर एक टेस्ट मैच, दो एकदिवसीय या दो टी-20 मैचों का प्रतिबंध लग सकता है।
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना और बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। डु प्लेसिस और ताहिर ने अपनी गलती मानी है और आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा को मंजूर किया है।
बड़ा खुलासा: इस वजह से धोनी की फिल्म से कोहली के किया गया आउट