फिरकी का जादू चलाकर इमरान ताहिर ने रचा इतिहास

Updated: Thu, Jun 16 2016 20:17 IST
फिरकी का जादू चलाकर इमरान ताहिर ने रचा इतिहास ()

16 जून,नई दिल्ली। ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में इमरान ताहिर करिश्माई स्पिन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 139 रन से रौंद दिया। ताहिर ने 45 रन देकर 7 विकेट झकटे, जिसके चलते वह वन-डे क्रिकेट इतिहास में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। यह वन-डे क्रिकेट में कुल मिलाकर नौंवा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने सिडनी में 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज ‍के  ही खिलाफ 45 रनों पर 5 विकेट लिए थे

ताहिर से पहले युवा तेज गेंदबाज केगिसो रबाडा के नाम साउथ अफ्रीका के लिए एक मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड था। रबाडा  ने 10 जुलाई 2015 को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

वन डे इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीलंका के बांए हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम है। वास ने 8 दिसंबर 2001 को कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

सबसे तेज विकेटों का शतक

इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज 100 वन-डे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अभी तक उन्होंने 58 मैचों में 22.75 की औसत से 105 विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें