वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली महान सचिन के इस विराट रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं

Updated: Thu, Oct 18 2018 13:18 IST
Twitter

18 अक्टूबर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 21 अक्टूबर से होने वाला है। भारत की टीम ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। 

ऐसे में हर किसी को फिर से उम्मीद है कि वनडे सीरीज में भी भारत की टीम आसानी के साथ वेस्टइंडीज को हरा देगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली एक बार फिर महान सचिन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 187 रन बना पाने में सफल हो गए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले भारतीय  बल्लेबाज बन जाएंगे। 

इस समय महान सचिन तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपने करियर में कुल 39 मैच में 1573 रन बनाए हैं तो वहीं इस समय तक विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 27 वनडे में 1387 रन बनाए हैं। 

यानि विराट कोहली वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें