DK या संजू सैमसन कौन होगा विकेटकीपर? पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताई अपनी पसंद
T20 विश्वकप इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इस विश्वकप के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा इसको लेकर सवाल है। इस वक्त भारत के पास विकटेकीपिंग के लिए 5 विकल्प मौजूद हैं। उनमें से तीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में खेलेत हुए नजर भी आ रहे हैं। आयरलैंड दौरे के संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ जाएंगे। लेकिन, इन सबमें से कौन T20 विश्वकप टीम में जगह बनाएगा इसको लेकर सवाल हैं।
फिलहाल ऋषभ पंत विकेटकीपिंग भूमिका के लिए प्राथमिक विकल्प लग रहे हैं। लेकिन, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक दोनों ही लगाातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ऋषभ पंत के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। ऋषभ पंत को आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है वहीं चयनकर्ताओं ने ईशान और कार्तिक को मिक्स में रखते हुए उनकी जगह संजू सैमसन को लिया है।
यह भी पढ़ें: कद में छोटे 5 क्रिकेटर्स, जिन्होंने दुनिया को बताया लम्बाई नहीं काबिलियत मायने रखती है
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बताया है कि आखिर कार्तिक और सैमसन में से किसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। राशिद लतीफ ने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'विकेटकीपर इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सैमसन अच्छा खेल रहे हैं लेकिन वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं।'
यह भी पढ़ें: जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं दिनेश कार्तिक? IPL से ही कमाए 81 करोड़
राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'जब आप लोवर मिडिल ऑर्डर के विकल्पों को देखते हैं, तो आपके पास दिनेश कार्तिक हैं। वो जिस नंबर पर खेलते हैं उसे प्लेइंग इलेवन में रखने के लिए एकदम सही है। यह अनूठा है। और उन्होंने आरसीबी के लिए अपने मैचों के दौरान दमदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी। आपको बहुत कम विकेटकीपर मिलेंगे जो टी20 में ऐसा कर सकते हैं। कार्तिक होंगे जिन्हे में बतौर विकेटकीपर प्लेइंग XI में चुनूंगा।'