India vs West Indies 1st ODI: रोहित शर्मा ने भारत के 1000वें वनडे में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

Updated: Sun, Feb 06 2022 13:12 IST
Image Source: BCCI

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह भारत का 1000वां वनडे मैच है और इस आंकड़े तक पहुंचने दुनिया की पहली टीम बन गई है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

दीपक हुड्डा ने इस मुकाबले में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। उन्हें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने डेब्यू कैप सौंपी।

भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 133 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 64 और वेस्टइंडीज ने 63 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच टाई और चार मैच बेनतीजा रहे हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच 58वां बार टक्कर हुई है, जिसमें भारतीय टीम ने 29 और वेस्टइंडीज ने 28 में जीत हासिल की है और एक मैच टाई रहा है।  

टीमें इस प्रकार है

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत,सूर्यकुमार यादव,दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर,युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रेंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें