मुरली विजय,मयंक अग्रवाल फिर हुए फ्लॉप, इंडिया पर मंडराया बड़ी हार का खतरा

Updated: Thu, Jul 19 2018 15:55 IST
Google Search

वर्सेस्टर, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| यहां काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस द्वारा बनाए गए 423 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में इंडिया-ए तीसरे दिन गुरूवार को दूसरी पारी में भी संकट में फंसती नजर आ रही है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

टीम ने 11 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 410 रन और बनाने हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। शाहबाज नदीम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मयंक अग्रवाल (1) के आउट होते ही तीसरे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। 

 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

इससे पहले, इंडिया-ए ने तीसरे दिन अपने दूसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 197 रन पर सिमट गई। टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 62, ऋषभ पंत ने 58 और अजिंक्य रहाणे ने 49 रन बनाए। 

इंग्लैंड लायंस ने इस तरह 226 रन की बढ़त हासिल की और दूसरी पारी में पांच विकेट पर 194 रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा इंडिया-ए के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य रखा। 

लायंस के लिए दूसरी पारी में डेविड मलान ने 56 और ओली पोप ने 50 रन बनाए।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें