Tri Series के लिए हुआ India A U19 और India B U19 टीमों का ऐलान, Ayush Mhatre और Vaibhav Suryavanshi को नहीं मिली जगह
जूनियर क्रिकेट कमेटी ने सोमवार, 17 नवंबर से रविवार, 30 नवंबर तक होने वाली अंडर19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए इंडिया ए अंडर 19 टीम और इंडिया बी अंडर 19 टीम का चयन कर लिया है। गौरतलब है कि इस त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेनी वाली तीसरी टीम अफगानिस्तान अंडर 19 होगी। वहीं इस सीरीज में कुल सात मुकाबले खेले जाएंगे जो कि सभी BCCI COE (बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में होंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी है। जान लें कि इस ट्राई सीरीज में इंडिया-ए अंडर19 टीम की अगुवाई विहान मल्होत्रा करेंगे, वहीं इंडिया-बी अंडर19 टीम की कैप्टेंसी एरोन जॉर्ज को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि बीते समय में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को ट्राई सीरीज के लिए किसी भी स्क्वाड में नहीं चुना गया है क्योंकि मौजूदा समय में ये दोनों ही खिलाड़ी व्यस्त है। आयुष मौजूदा समय में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं, जिस वज़ह से उनका चयन नहीं हुआ है, वहीं बात करें अगर वैभव सूर्यवंशी की तो वो ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड में चुने गए हैं, जिस वज़ह से वो उपलब्ध नहीं हैं।
भारत अंडर 19 ए टीम: विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत वी.के, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत अंडर19 बी टीम: एरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर) , आर.एस. अंबरीश, बी.के. किशोर , नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उधव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश), रोहित कुमार दास।