इंडिया ए-ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले मैच के वैन्यू में अचानक हुआ बदलाव, जानिए वजह

Updated: Tue, Aug 28 2018 11:20 IST
Google Search

28 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चार दिवसीय मैचों का वैन्यू विशाखापत्तनम से बदलकर बेंगलुरु कर दिया गया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बनने के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई है। 

इससे पहले में विजयवाड़ा में होने वाले चतुष्कोणिय सीरीज के मैचों को भी बेंगलुरु में शिफ्ट किया गया था। जिसके पीछे का कारण भी खराब मौसम ही था। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के चार दिवसीय मैचों के अलावा चतुष्कोणिय सीरीज के मैचों की भी मेजबानी की। यह मुकाबले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और आलूर में खेले गए। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई ने इसका आधिकारिक एलान नहीं किया है लेकिन केएससीए ने चार दिवसीय मैचों की मेजबान करने की बीसीसीआई की मांग को मान लिया है।

पहला मैच 2 से 5 सितंबर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में और दूसरा मुकाबला 8 से 11 सितंबर के बीच आलूर में खेला जाएगा। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें