U19 World Cup और SA सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह, CSK का युवा स्टार संभालेंगे कमान
बीसीसीआई ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला है, वहीं चोटों के चलते साउथ अफ्रीका दौरे और वर्ल्ड कप के लिए अलग-अलग नेतृत्व देखने को मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 27 दिसंबर को आईसीसी अंडर 19 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2026 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम की घोषणा कर दी। यह वर्ल्ड कप 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे। वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। इसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
हालांकि, आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा दोनों ही कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली अंडर 19 वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बीसीसीआई के अनुसार, दोनों खिलाड़ी इलाज और रिहैब के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले टीम से जुड़ेंगे।
इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को टीम की कमान सौंपी गई है। वैभव पहले ही अपनी प्रतिभा से चयनकर्ताओं का ध्यान खींच चुके हैं और अब इस सीरीज में उन्हें कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत अंडर 19 टीम:
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्वह मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।
Also Read: LIVE Cricket Score
ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्वह मोहन।