एडिलेड टी-20 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का विजयी आगाज

Updated: Tue, Jan 26 2016 21:22 IST

एडिलेड, 26 जनवरी। विराट कोहली (नाबाद 90) और सुरेश रैना (41) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के सम्मिलित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एडिलेड ओवल मैदान पर मंगलवार को खेले गए पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 188 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया और उसके बाद 189 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को 19.3 ओवरों में 151 रनों पर ढेर कर दिया। करियर की सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी खेलने वाले कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (44) और डेविड वार्नर (17) ने पहले विकेट के लिए मात्र 5.1 ओवरों में 47 रन जोड़ डाले।

पदार्पण मैच खेल रहे बुमराह ने वार्नर को कोहली के हाथों कैच करवा भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद स्टीवन स्मिथ (21) ने एरॉन फिंच (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। स्मिथ का कैच भी कोहली ने ही लिया। स्मिथ के जाने के बाद स्कोर बोर्ड में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि रविचंद्रन अश्विन ने फिंच को आउट कर आस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे दिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले फिंच ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए।

फिंच के बाद आए ट्रेविस हेड (2) को जडेजा ने आउट कर आस्ट्रेलिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया। 93 रन पर चार विकेट खोने के बाद आस्ट्रेलिया की उम्मीदें शेन वाटसन पर टिकी थीं, लेकिन अश्विन ने वाटसन को आउट कर आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आस्ट्रेलियाई टीम इन झटकों के बाद फिर नहीं उबर सकी और उसके विकेट लगातार अंतराल पर गिरते चले गए।

जडेजा जहां भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, वहीं बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। बुमराह के साथ इस मैच में पदार्पण करने वाले हार्दिक पांड्या ने भी दो विकेट चटकाए।

लंबे समय के बाद वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को एक विकेट मिला, जबकि स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

भारतीय सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत की और चार ओवर में 40 रन जोड़ डाले। आक्रामक खेल रहे रोहित शर्मा (31) को वाटसन ने पेवलियन भेजा। रोहित, वाटसन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेलने के प्रयास में फॉल्कनर को कैच दे बैठे। रोहित ने अपनी पारी में 19 गेंदें खेलीं और चार चौके एक छक्का लगाया। इसी ओवर में उन्होंने शिखर धवन (5) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कोहली और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर मजबूत स्कोर की नींव रखी। रैना ने हालांकि धीमी शुरुआत की लेकिन कोहली ने रनों की गति बनाए रखी। फॉल्कनर ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर रैना को पवेलियन भेजा। नौ रनों से अर्धशतक चूकने वाले रैना ने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

अंतिम ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने तीन गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाकर नाबाद 11 रन बनाते हुए टीम को मजूबत स्कोर तक पहुंचाया। कोहली भी नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में महज 55 गेंदों का सामना किया। अपनी आतिशी पारी में कोहली ने नौ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया और दो छक्के भी लगाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से वाटसन ने दो और जेम्स फॉल्कनर ने एक विकेट लिया।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें