IND vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में चमके रविचंद्रन अश्विन, भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से चटाई धूल

Updated: Sun, Sep 22 2024 12:42 IST
Team India

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जहां मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उनकी दूसरी इनिंग में 234 रनों पर ऑल आउट करके चेन्नई टेस्ट 280 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने बैट और बॉल दोनों से ही खूब धमाल मचाया और वो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दम मैच भी चुने गए।

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में मुश्किल समय में 133 बॉल का सामना करके 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। ऐसा करके उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की छठी सेंचुरी पूरी की। वो यहां पर ही नहीं रुके और उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में 21 ओवर गेंदबाज़ी करके विपक्षी टीम के 6 विकेट चटका डाले। उन्होंने 5-विकेट हॉल हासिल किया जो कि उनके टेस्ट करियर का 37वां 5-विकेट हॉल भी है।

इससे पहले बांग्लादेश ने चेन्नई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबानों ने अश्विन (113), रविंद्र जडेजा (86), और यशस्वी जायसवाल (56) की पारियों के दम पर पहली इनिंग में 376 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। यहां बांग्लादेश के तेज गेंदबाज़ हसन महमूद ने भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया और 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली इनिंग में बुमराह कहर बनकर बरसे और उन्होंने 11 ओवर में सिर्फ 50 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। टीम इंडिया के लिए सिराज, अर्शदीप और जडेजा ने भी 2-2 विकेट झटके जिसके दम पर उन्होंने बांग्लादेशी टीम को पहली इनिंग में सिर्फ 149 रनों पर रोक दिया। टीम के लिए कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका और सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन के बैट से निकले जिन्होंने 64 बॉल खेलकर 32 रन बनाए।

दोनों टीमों की पहली इनिंग के बाद टीम इंडिया के पास 227 रनों की बड़ी लीड थी ऐसे में कैप्टन रोहित शर्मा ने अपनी दूसरी इनिंग 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरी इनिंग में टीम के लिए शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने शतकीय पारी खेली। इस दौरान मेहदी हसन ने 2 विकेट चटकाए। वहीं तस्कीन अहमद और नाहिद राणा के नाम एक-एक विकेट रहा।

बांग्लादेश के सामने अब 515 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य बनाने चैलेंज था जिसका पीछा करते हुए वो 234 रनों पर ही ढेर हो गए। बांग्लादेश के लिए दूसरी इनिंग में कप्तान नाजमुल हुसैन शान्तो ने एक छोर संभालकर 127 बॉल पर 82 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। बांग्लादेश के कैप्टन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ हाफ सेंचुरी तक नहीं बना सका जिस वजह से टीम 234 रनों पर सिमट गई। इस दौरान अश्विन ने 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए, वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 15.1 ओवर गेंदबाज़ करके 58 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किये। बुमराह ने भी एक विकेट चटकाया और टीम इंडिया ये मैच 280 रनों के अंतर से जीत गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अब 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें