रिपोर्ट: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

Updated: Sat, Sep 22 2018 07:00 IST
Image - IANS

22 सितंबर। भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया और आसानी के साथ भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। स्कोरकार्ड

रोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 83 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा के साथ - साथ धोनी 33 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी से भी अच्छा परफॉर्मेंस किया और 40 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

अंबाती रायडू 13 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के तरफ से शाकिब अल हसन और रूबेल हुसैन ने एक - एक विकेट चटकाए।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 49.1 ओवरों में 173 रनों पर ढेर कर दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। 


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें