टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, इंग्लैंड को राजकोट में 434 रनों से रौंदकर रचा इतिहास

Updated: Sun, Feb 18 2024 16:51 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों के विशाल अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। यह भारतीय टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले दिसंबर 2021 में भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में हुए टेस्ट में 372 रन से जीत हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार है। 

 

557 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को 15 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की पारी चौथे दिन इंग्लैंड की पारी दो सत्र में ही सिमट गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड 15 गेंदों में 33 रन की तूफानी पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। इसके अलावा बेन फोक्स और टॉम हार्टली ने 16-16 रन की पारी खेली। सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसके चलते इंग्लैंड दूसरी पारी में रनों पर 122 ऑलआउट हो गई।

भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट, कुलदीप यादव ने 2, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।  

इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी, जिससे भारत की कुल बढ़त 556 रन हुई।
जायसवाल ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए 236 गेंदों में नाबाद 214 रन की रिकॉर्डतोड़ा पारी खेली। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 12 छ्क्के जड़े। उनके अलावा शुभमन गिल ने 151 गेदों में 91 रन बनाए और सरफाज खान ने डेब्यू पर लगातार दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए 72 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।

इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद, टॉम हार्टली और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) के शानदार शतकों के दम पर 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड बेन डकेट की 153 रन की तूफानी पारी के बावजूद 319 रन पर ही सिमट गई और मेजबान टीम को 126 रन की अहम बढ़त मिली।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें