कमाल की गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम को 6 रन से मिली हार, सीरीज पर भारत का 2- 1 से कब्जा

Updated: Tue, Nov 07 2017 23:02 IST

7 नवंबर, तिरुवंनतपुरम (CRICKETNMORE)। तिरुवंनतपुरम में खेले गए निर्णायर टी 20 में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 8 ओवर में 68 रन नहीं बनानें दिया और भारत को 6 रन से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत की टीम 3 मैचों की टी- 20 सीरीज में 2- 1 से जीत हासिल कर सीरीज को भी जीत लिया। स्कोरकार्ड

एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की तो वहीं दूसरी ओर भारत के फील्डरों ने भी भारत के गेंदबाजों का भरपूर साथ दिया और एक से बढ़कर एक कैच लपके जिसके कारण न्यूजीलैंड के कई अहम विकेट एक अंतराल के बाद गिरते रहे। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

न्यूजीलैंड के तरफ से ग्लेन फिलिप्स 11 रन बनाए तो वहीं कोलिन डी ग्रैंडहोम 17 रन बनाए। भारत के तरफ से बुमराह ने कमाल किया और 2 विकेट चटकाए इसके अलावा भुवी और कुलदीप यादव को एक - एक  विकेट मिला। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर आप दिवाना हो जाएगें

2 विकेट रन आउट के रूप में मिला जब धोनी ने पांड्या के थ्रो पर टॉम ब्रूस रन आउट किया तो वहीं हार्दिक पांड्या ने अपने थ्रो पर कप्तान केन विलियमसन को भी रन आउट कर पवेलियन भेजा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें