भारत ने वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर रचा इतिहास, धोनी,द्रविड़ और वाडेकर को छोड़ा पीछे

Updated: Sun, Aug 14 2016 00:33 IST

14 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE):  गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 237 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इस शानदार जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने वेस्टइंडीज को उसकी ही सरजमीं पर किसी सीरीज में 2 टेस्ट मैच हराए हैं। सीरीज में अभी एक और टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है। ये भी पढ़ें: हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

कैरेबियाई धरती पर भारत को सीरीज की दूसरी जीत दिलाकर कोहली ने अजीत वाडेकर, राहुल द्रविड़ औऱ एमएस धोनी को पछाड़ दिया है।  ये भी पढ़ें: कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

जीत के लिए 346 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 47.3 ओवर में केवल 108 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए डैरेन ब्रावो 59 रन के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। टीम के 7 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ये भी पढ़ें: विराट कोहली का खुलासा, कहा इस गेंदबाज से मुझे लगता है डर

दूसरी पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन, रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने दो-दो और रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।

इससे पहले भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल के तौर पर भारत का पहला विकेट गिरा। कमिंस ने राहुल को 28 रन पर ब्रेथवेट के हाथों कैच आउट करवाया। कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और 4 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। शिखर धवन को रोस्टन चेज ने 26 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। शुरुआती झटकों के बाद रहाणे और रोहित ने भारतीय पारी को संभाला। रहाणे तो टिके रहे लेकिन रोहित (41) दिन की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और मिगुअल कमिंस ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत को कुछ ही देर में तीन और झटके दे दिए। इसमें साहा (14), जडेजा (16) और अश्विन (1) शामिल रहे। ये तीनों कैच आउट हुए। हालांकि रहाणे पिच पर नाबाद 78 रन बनाकर टिके थे और इसी बीच विराट कोहली ने सातवां विकेट (अश्विन) गिरते ही पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें