वनडे वार्म अप मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI को 64 रनों से दी मात
9 जनवरी, पर्थ (CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले गए अभ्यास वनडे मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 64 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को ये यकिन करने पर मजबूर कर दिया है कि 12 जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज में भारत अच्छा परफॉर्मेंस करेगा।
टॉस- भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यू- पर्थ
भारत: भारत: 249/10 ( 49.1 ओवर)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के बल्लेबाजों ने हालांकि कोई कमाल तो नहीं किया लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करी और 67 रन का योगदान दिया तो वहीं मनीष पांडे ने उपयोगी 58 रन बनाए। आज के अभ्यास मैच में रहाणे ने भी अच्छी बल्लेबाजी करी औऱ 41 रन बनाकर आउट हुए। भारत के कप्तान धोनी ने 15 रन का योगदान दिया तो वहीं कोहली आज कुछ कमाल नहीं कर पाए औऱ 7 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में डी.एन. पोर्टर ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं जे.एम. मुइरहेअद ने 2 विकेट झटके।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI: 185/10( 49.2 ओवर)
जे. कार्डर ने 45 रन का योगदान दिया तो वहीं जे. मॉर्गन 50 रन ही बना सके। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.2 ओवर में केवल 185 रन ही बना सकी। जिसके कारण भारत ने 64 रन से वार्म अप मैच में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया दौरे का शानदार आगाज किया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में रविंद जडेजा ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं अश्विन ने तो कमाल करते हुुए केवल 32 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए।
मैच रिजल्ट- भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 64 रन से हराया।