भारत ने वार्म- अप टी- 20 मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI को 74 रन से हराया
8 जनवरी, पर्थ (CRICKETNMORE) : भारत ने वार्म- अप टी- 20 मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI को 74 रन से हराकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे का शानदार आगाज किया।
टॉस- भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
वेन्यू- पर्थ
भारत: विराट कोहली के 44 गेंद पर 74 रन और साथ ही शिखर धवन के 46 गेदं पर 74 रन की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत के तरफ से कप्तान धोनी ने 14 गेंद पर 22 रनों का योगदान दिया तो एक बार फिर खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा केवल 6 रन बनाकर रन आउट हुए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI के तरफ से गेंदबाजी में आर. एम दुफ्फिएल्ड ने 1 विकेट चटकाए तो साथ ही गेंदबाज जे निकोलस और एस केली को 1 -1 विकेट मिला।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI के तरफ से सिर्फ ओपनर बल्लेबाज टी.आर. बिर्ट ने पारी को अंत तक संभाले रखा और 60 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI के तरफ से कोई और बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाया जिसके कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 118 रन ही बना सकी। भारत के तऱफ से गेंदबाजी में बी बी सरन ने 2 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट औऱ ए आर पटेल 2 -2 विकेट आपस में बांटे।
मैच रिजल्ट- भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया XI को 74 रन से हराया
फोटो Cricket Australia Twitter