गौतम गंभीर की टीम ने किया कमाल, दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे

Updated: Wed, Sep 07 2016 23:58 IST

ग्रेटर नोएडा, 7 सितम्बर (CRICKETNMORE): गौतम गंभीर की कप्तानी में इंडिया ब्लू ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर इंडिया ग्रीन के साथ ड्रॉ रहे मैच से तीन अंक हासिल कर दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब फाइनल में इंडिया ब्लू युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड से भिड़ेगी। ट्रॉफी का फाइनल 10 से 14 सितंबर के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी, रोहित शर्मा को किया टीम में शामिल।

इंडिया ब्लू ने इंडिया ग्रीन के सामने चौथी पारी में 769 रनों का विशाल लक्ष्य रखा और मैच समाप्त होने तक 179 रन बना चुकी इंडिया ग्रीन के चार विकेट ही चटका सके। लेकिन पहली पारी के आधार पर इंडिया ब्लू को तीन अंक मिले।

इंडिया ब्लू ने पहली पारी में मयंक अग्रवाल (161), चेतेश्वर पुजारा (166) और शेल्डन जैक्सन (105) के शतकों की बदौलत 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के इस विशाल स्कोर में कप्तान गौतम गंभीर (90) और कर्ण शर्मा (57) का भी अहम योगदान रहा।

इसके जवाब में इंडिया ग्रीन पहली पारी में मात्र 237 रन बना सकी, जिसमें पार्थिव पटेल (55) और रैना (52) सर्वोच्च स्कोरर रहे। मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी खेलने उतरी इंडिया ग्रीन सिर्फ 66.2 ओवर क्रीज पर बिता पाई। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती।

इसके बाद इंडिया ब्लू ने दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाते हुए 298 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें मयंक (58), गंभीर (59), कार्तिक (57) और शेल्डन (नाबाद 79) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दोनों टीमों की पहली पारियों के आधार पर ही मैच का परिणाम स्पष्ट हो गया था और चौथी पारी में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया ग्रीन ने भी तेज खेल का प्रदर्शन किया। इंडिया ग्रीन ने दूसरी पारी में 5.26 के औसत से रन बनाए।

मुरली विजय (73) और रॉबिन उथप्पा (66) ने दूसरी पारी में तेज पारियां खेलीं। क्रिस गेल के अनुसार विराट कोहली को टक्कर देगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।

इस दौरान बुधवार को इंडिया ग्रीन के लिए क्षेत्ररक्षण कर रहे स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

इंडिया ब्लू के 20 विकेट चटकाने के बावजूद मैच का परिणाम इंडिया ग्रीन के पक्ष में नहीं गया। इंडिया ग्रीन के लिए मैच में श्रेयष गोपाल ने नौ विकेट हासिल किए।

कर्ण शर्मा इंडिया ब्लू के लिए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाने में सफल रहे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें