259 पर सिमटी आयरलैंड की टीम,भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
10 मार्च/हैमिल्टन (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 259 सिमट गई। आयरलैंड का दसवां विकेट गिरते ही भारत ने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है। वन डे क्रिकेट में पहली बार भारत ने लगातार पांच बार विरोधी टीम के 10 के 10 बल्लेबाजों को आउट किया है। इससे पहले भारतीय टीम कभी यह कारनामा नहीं कर पाई थी। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतमने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका,यूएई, वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ 10 के 10 विकेट लिए हैं। पूल ए की टीम न्यूजीलैंड ने भी इस वर्ल्ड कप में यह कमाल किया है।
कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने आयरलैंड को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। पोर्टरफील्ड ने 93 गेदों में 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली औऱ स्टर्लिंग ने 41 गेंदों में 42 रन बनाए।
एड जॉइस और स्टर्लिंग के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नियाल ओ ब्रायन ने कप्तान पोर्टरफील्ड ने 75 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। नियाल के अलावा जॉर्ज डोक्रेल्ल ने 24 रन की पारी। आयरिश की टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
भारत के लिए आर अश्विन औऱ मोहम्मद शमी न दो-दो, और रविंद्र जडेजा,मोहित शर्मा,उमेश यादव और सुरेश रैना ने एक-एक विकेट लिया।