भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार सातवीं बार विपक्षी टीम किया ऑल आउट

Updated: Thu, Mar 19 2015 12:48 IST

नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE) । भारत ने वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को बांग्लादेश की पारी को 45 ओवरों में 193 रनों पर समेटकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। यह लगातार सातवां वर्ल्ड कप मैच है जब टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार 7 मैचों में 70 विकेट झटके हैं।  

भारत ने यह उपलब्धि पहली बार हासिल की है। इससे पहले भारत ने 1983, 1985, 1999 और 2006 में चार बार विरोधी टीम को ऑल आउट किया था। भारत ने पिछले मैच में जिम्बाब्वे को ऑल आउट कर साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड (वर्ल्ड कप में लगातार 6 बार विपक्षी टीम को 50 ओवरों के अंदर समेटना) की बराबरी की थी। साउथ अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड 2011 में पिछले वर्ल्ड कप में बनाया था।

वैसे यदि वन डे के लिहाज से बात की जाए तो लगातार विपक्षी टीमों का ऑल आउट करने का रिकॉर्ड 10 मैचों का है जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने बनाया था।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें