SA के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लग सकता है तगड़ा झटका! Shubman Gill की चोट पर आया बड़ा अपडेट

Updated: Wed, Nov 19 2025 23:49 IST
Image Source: Google

Shubman Gill injury Update: भारत को गुवाहाटी टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी गर्दन की चोट से वे अभी नहीं उभर पाए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में इस निर्णायक टेस्ट में गिल का खेल पाना अब काफी मुश्किल लग रहा है।

भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार झेलने के बाद टीम इंडिया को अब शनिवार(22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एक और बड़ा झटका लग सकता है। कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम से लगभग बाहर दिखे हैं।

कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय गिल को गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद वे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे और भारत की 124 रन की चेज़ में भी वे मैदान पर नहीं दिखाई दिए। चोट की गंभीरता को देखते हुए गिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी कई मेडिकल जांचें हुईं।

हालांकि शुरुआती इलाज के बाद गिल दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी पहुंचे और टीम के साथ जुड़ भी गए, लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी फिटनेस अगले मैच खेलने लायक नहीं है। ऐसे में उन्हें खेलने के लिए मजबूर करना आगे के लिए बड़ा रिस्क साबित हो सकता है, खासकर तब जब वे हाल के महीनों में भारत के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बैटर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, गिल के बाहर होने की स्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी उपकप्तान ऋषभ पंत संभाल सकते हैं। वहीं, गिल की जगह युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को एक बार फिर प्लेइंग में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत सीरीज़ में 0-1 से पीछे है, इसलिए गुवाहाटी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें