दृष्टिबाधित वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दिखाया कमाल, नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची
दुबई, 14 जनवरी| भारत ने दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यहां रविवार के ईडन गार्डन सी.जी. अजमान स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने नेपाल को आठ विकेट से हराया। भारत का सामना अब 17 जनवरी को बांग्लादेश से सेमीफाइनल में होगा।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे बेबस रही नेपाल नौ विकेट के नुकसान पर केवल 156 रन ही बना पाई।
भारत के लिए प्रकाश जयरमैया ने दो विकेट लिए, वहीं कप्तान अजय रेड्डी, प्रेम कुमार, रामबीर और जाफर इकबाल को एक-एक सफलता मिली। भारतीय टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर नेपाल की ओर से मिले लक्ष्य को केवल दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
मैन ऑफ द मैच रहे अजय गारिया (बी-2) ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। इसके अलावा, महेंदर ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। रामबीर ने 38 रन बनाए।