भारत-इंग्लैंड के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, चेन्नई पुलिस ने पांचवें टेस्ट को दी हरी झंडी

Updated: Fri, Dec 09 2016 11:40 IST

चेन्नई,9 दिसंबर (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसंबर से होगा। पहले खबरें आई थी कि मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु क्रिकेट संघ को पांचवें टेस्ट की मेजबानी करने में परेशानी होगी।

पढ़ें: रोहित,हार्दिक के बाद टीम इंडिया का ये बड़ा बल्लेबाज इंग्लैंड वनडे,टी20 सीरीज से बाहर!

तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव काशी विश्वनाथन ने गुरुवार को पुष्टि की है कि वह भारत-इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेंगे और सुरक्षा के मोर्चे पर उन्हें तमिलनाडु पुलिस से हरी झंडी मिल चुकी है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में काशी ने कहा “ मैच का आयोजन करने में हमें कोई समस्या नहीं होगी। हमनें तमिलनाडु पुलिस के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया था। मैंने इसके लिए पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की और उन्होंने मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। 

पढ़ें: युवराज के रिसेप्शन में पहुंचकर धोनी ने युवी को दिया ये खास तोहफा, जरूर जानें

सरकार या पुलिस से हमारी मैच का आय़ोजन रोकने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी। हमनें इस पूरे मामले की जानकारी बीसीसीआई को दे दी है। 

एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2013 में खेला गया था। जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। 

VIDEO: बीच मैदान पर कोहली हुए फिर से खफा, इस बार जडेजा के साथ लिया पंगा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें