टीम इंडिया को 19 साल बाद मिली ऐसी शर्मनाक हार, आपको भी आएगा गुस्सा

Updated: Mon, Jul 03 2017 11:29 IST
india failed to chase 190 in ODI after 19 years ()

3 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेल गए चौथे वन डे मैच में जीत के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 178 रन पर ही ढेर हो गई। 190 रन या उससे कम स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया 19 साल बाद कोई मैच हारी है।

इससे पहले 1 जुलाई 1998 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेल गए मुकाबले में टीम इंडिया 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 रन से मैच हार गई थी।

इस मुकाबले में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाज रहे। स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया के कप्तान जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी के आगे बिखर गई। धवन, कोहली और कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाजों समेत चीम के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नही छू सके। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

इससे पहले, विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंग्थ के कारण खुलकर नहीं खेल पाए और मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए।

भारत की तरफ से उमेश यादव और हार्दिक ने तीन-तीन विकेट लिए। कुलदीप को दो सफलता मिली। 2015 के बाद अपना पहला वनडे खेल रहे मोहम्मद शमी किफायती साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में दो मेडेन ओवर फेंके और 33 रन दिए। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें