अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की टीम अपना दूसरा मैच इस टीम साथ खेलेगी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
अंडर 19 वर्ल्ड कप ()

टौरंगा (न्यूजीलैंड), 15 जनवरी | आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने वाली भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम का अगला मैच मंलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) से होगा।  अपने पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की थी और अब वह ग्रुप-बी में पीएनजी से भिड़ेगा। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पीएनजी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। उसे अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसका साफ मतलब यह है कि अगर पीएनजी को इस टूर्नामेंट में बने रहना है, तो उसे हर हाल में मंगलवार को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

भारतीय टीम अपनी तेज गेंदबाजी की तिकड़ी शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और इशाम पोरेल के साथ पीएनजी के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देगी। इन गेंदबाजों ने रविवार को आस्ट्रेलिया को खिलाफ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। 

पोरेल का मंगलवार के मैच के लिए टीम के साथ उपस्थित होना संदेहपूर्ण है, क्योंकि रविवार को खेले गए मैच में उनके टखने में चोट लगी थी। अगर वह फिट भी होते हैं, तो भारतीय टीम का कोचिंग स्टॉफ उन्हें आराम करने की ही सलाह देगा। 

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पीएनजी क्वालीफायर में तो अविजित रही, लेकिन मुख्य टूर्नामेंट में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है।  टूर्नामेंट के पहले मैच में ही जिम्बाब्वे ने पीएनजी की पारी केवल 95 रनों पर ही समेट दी थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें