बेंगलुरू टी-20 : रैना और धोनी की शानदार बल्लेबाजी, इंग्लैड को 203 रनों का विशाल लक्ष्य

Updated: Wed, Feb 01 2017 20:53 IST
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20 ()

बेंगलुरू, 1 फरवरी (CRICKETNMORE): भारत ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में इंग्लैंड के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। धोनी ने टी- 20 क्रिकेट में किया ये अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज बने

भारत को कप्तान विराट कोहली (2) के रूप में पहला झटका लगा। उनके बाद आए सुरेश रैना ने 45 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से 63 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए। धौनी का यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में पहला अर्धशतक है।

 

युवराज सिंह ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों का योगदान दिया। लोकेश राहुल ने 22 रन जुटाए। पदार्पण मैच खेल रहे युवा ऋषभ पंत ने छह रन और हार्दिक पांड्या ने 11 रनों का योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। पंत नाबाद लौटे।

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने एक-एक विकेट लिए। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें