ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय तेज गेंदबाजों को नेहरा ने दी ऐसी गेंदबाजी करने की सलाह
17 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज का इंतजार फैन्स बड़ी बेसर्बी से कर रहे हैं। 3 टी-20 सीरीज के बाद भारत को 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ऐसे में हर किसी की नजर टेस्ट सीरीज पर ज्यादा है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 4- 1 से हार का सामना करना पड़ा था तो ऐसे में विराट एंड कंपनी किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने एक खास बयान गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लेकर दिया है।
नेहरा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड दौरे से भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
आशीष नेहरा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों को कठिन चुनौतियों का सामना करना होगा। नेहरा ने आगे यह भी कहा कि आॅस्ट्रेलिया की मुश्किल परिस्थितियों के कारण आगामी सीरीज भारतीय गेंदबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
आशीष नेहरा का मानना है कि इंग्लैंड में गेंद हर समय स्विंग करता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकती है। कूकाबूरा गेंद की सिलाई खत्म होने तक गेंद को थोड़ा मूवमेंट मिलेगा। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाजों को समझबूझ के साथ गेंदबाजी करने के बारे में रणनीति बनानी होगी। किंग्स XI पंजाब से युवराज सिंह समेत इन 11 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर