तीसरा वनडे जीत कर भारत हैट्रिक बनाना चाहेगा
हरारे, 13 जुलाई(CRICKETNMORE) भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे वनडे में कल जब मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो जीत की हैट्रिक बनानें के लिए। भारत की टीम पहले ही 2 मैच जीतकर सीरीज जीत चुकी है।
जिम्बाब्वे की टीम ने इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया है हालांकि 2 मैच में हारी है टीम लेकिन दोनों मैचों में भारत को जीतने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी थी।
पहले दमदार गेंदबाजी के बल पर जिम्बाब्वे ने भारतीय पारी 6 विकेट पर 255 रन पर समेट दी और उसके बाद एल्टन चिगुंबरा (नाबाद 104) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के काफी नजदीक तक पहुंचा दिया था। चिगुंबरा हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक बना रहा।
दूसरे मैच में हालांकि भारत ने बेहतर वापसी की और 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल किया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत को 62 रनों से जीत दिला दी। भुवनेश्वर ने 33 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए।
रहाणे का नेतृत्व अब तक बेहतरीन रहा है। वह धैर्यपूर्वक टीम का नेतृत्व करते नजर आए और गेंदबाजी में सही समय पर सही बदलाव किए। बल्ले से भी रहाणे ने पहले मैच में 34 और दूसरे मैच में 63 रनों का अहम योगदान दिया।
मंगलवार के मैच में हालांकि पिछले दोनों मैचों में अहम पारियां खेलने वाले अंबाती रायडू का न रहना जरूर रहाणे के लिए चिंता का सबब होगा। रायडू चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे पर अब कोई मैच नहीं खेल पाएंगे तथा उनकी जगह संजू सैमसन को बुलाया गया है। भारतीय गेंदबाजी को लेकर चिंता जरूर जताई जा रही थी, लेकिन भुवनेश्वर, हरभजन सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल ने अब तक अपनी उपयोगिता साबित की है।
जिम्बाब्वे के लिए मंगलवार का मैच अब सम्मान बचाने वाला होगा और जीत हासिल करने के लिए वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है।
रहाने टीम पर अपनी लय बरकरार रखते हुए तीसरे मैच में जीत हासिल कर भारत को वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनाए रखने की जिम्मेदारी भी होगी।
एजेंसी के मदद से