टी-20 वर्ल्ड कप के बाद स्थायी कोच पर विचार : अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 18 जनवरी | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मार्च में होने वाले टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद भारतीय टीम के लिए स्थायी कोच नियुक्त कर सकता है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि बोर्ड इस बारे में वर्ल्ड कप के बाद विचार करेगा। जिम्बाब्वे के डंकन फ्लैचर के कोच पद छोड़ने के बाद भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को टीम का निदेशक बनाया गया था।
भारत आठ मार्च से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। वर्ल्ड कप तीन अप्रैल तक चलेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के स्वच्छता अभियान के मौक पर ठाकुर ने कहा, "टीम के लिए स्थायी कोच के बारे में फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति लेगी। हम बीच सत्र में इस पर बात नहीं करना चाहते। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।"इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान शुरू किया है।
ठाकुर ने कहा, "शास्त्री टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे, उसके बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा।"
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर.एम लोढ़ा समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट पर ठाकुर ने कहा कि राज्य संघ पहले इस पर बैठक करेंगे उसके बाद बीसीसीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। राज्यों को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी संघों को समिति के सुझावों पर अपने विचार पेश करने को कहा गया है। उनके जो भी विचार होंगे उन पर बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चर्चा की जाएगी।
ठाकुर ने कहा, "बीसीसीआई ने सभी राज्य संघों से अपील की है वह लोढ़ा समिति द्वारा दिए गए सुझावों को देखें, और अपने सुझाव रखें। इसके बाद बीसीसीआई की एजीएम में इस पर चर्चा की जाएगी।"
ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन पर चिंता जताई और कहा, "भारत का श्रृंखला हार जाना वाकई दुखद है, हमारी गेंदबाजी काफी खराब रही। टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इस बारे में विचार करेंगे कि ऐसा प्रदर्शन एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में दोहराया नहीं जाए।"
ठाकुर ने भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा, "धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। यह वाकई दुखद है कि हम तीन मैच हार गए। हमारी गेंदबाजी काफी खराब रही लेकिन हार के बाद धौनी पर सवाल खड़ा करना सही नहीं है।"
ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला हारने का दोष कुछ हद तक बीसीसीआई के डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) पर उसके पक्ष को भी दिया जा रहा है। ठाकुर ने इस पर कहा, "डीआरएस 100 प्रतिशत सही नहीं है और इसमें सुधार की संभावनाएं हैं।"
ठाकुर ने कहा कि आईसीसी कैलेंडर के तहत व्यस्तता के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच श्रृंखला होने की बहुत कम संभावनाएं हैं।